50 watt solar panel battery charge controller50 watt solar panel battery charge controller

अगर आपके पास 50 वाट का सोलर पैनल है या इसे खरीदने का सोच रहे हैं तो इस पोस्ट को पढ़कर आप ये जान पाएंगे कि एक 50 वाट के सोलर पैनल से आप अपने घर में कौन-कौन से उपकरण को चला सकते हैं और इस पैनल का अनुमानित कीमत मार्केट में इस समय क्या चल रहा है।

50 वाट सोलर पैनल का साइज काफी छोटा होता है इसे आप साइकिल या बाइक के द्वारा भी बाजार से खरीद कर ला सकते हैं पीछे बैठा हुआ व्यक्ति आराम से इसे एक हाथ में टांग कर घर लेकर आ सकता है।

50 वाट सोलर पैनल से क्या-क्या चल सकता है?

50 वाट के सोलर पैनल से आप अपने घर में 30 वाट तक के उपकरण को 6 से 7 घंटा चला सकते हैं जब तक धूप रहेगा तब तक आपका उपकरण चलता रहेगा। अगर 30 वाट का उपकरण देखा जाए तो एक मीडियम साइज का टीवी 20 से 30 वाट तक का होता है तो आप अपने टीवी को सुबह जब धूप निकल आता है यानी 8:00 बजे से लेकर शाम को 4:00 से 5:00 बजे तक चला सकते हैं।

टीवी के अलावा एक छोटा सा टेबल फैन जो की 20 से 30 वाट तक का होता है उसे भी 50 वाट के सोलर पैनल से 6 से 7 घंटा आराम से चला सकते हैं लेकिन धूप होना चाहिए। इसके अलावा एक छोटा होम थिएटर को भी 50 वाट के पैनल से चलाया जा सकता है क्योंकि ये भी 10 से 20 वाट तक के होते हैं।

इसके अलावा आप 8 वाट के 4 से 5 एलईडी बल्ब को सुबह से शाम तक जला सकते हैं या अपने दो-तीन मोबाइल को डीसी चार्जर के द्वारा 50 वाट के पैनल से दिन भर चार्ज कर सकते हैं।

क्या इनवर्टर और बैटरी भी लगाना पड़ेगा?

टीवी या पंखा सोलर पैनल से डायरेक्ट नहीं चलाया जा सकता है क्योंकि सोलर पैनल से आ रहे ऊर्जा या बिजली कभी कम रहता है तो कभी ज्यादा हो जाता है ये धूप के ऊपर निर्भर करता है इसलिए पावर कम ज्यादा होते रहने पर आपका टीवी या पंखा खराब हो सकता है इसलिए इनवर्टर और बैटरी भी लगाना जरूरी हो जाता है।

इनवर्टर सोलर पैनल से आ रहे हैं बिजली को अपने अंदर लेता है और फिर आपके टीवी में जितना पावर चाहिए होता है उतना ही पावर भेजता है इसलिए सरकार जब गांव या शहर में बिजली के लिए खंबा लगाती है तो जगह-जगह पर ट्रांसफार्मर लगाती है ताकि घरेलू खर्च के अनुसार ही बिजली आगे के तरफ जाए ताकि घरों में लगे उपकरण खराब न होने पावे।

ऐसे ही जब आप सोलर पैनल से बिजली का उत्पादन कर रहे हैं तो उस बिजली को संभालने के लिए एक इनवर्टर का आवश्यकता होता ही है और बैटरी इसलिए लगाया जाता है ताकि पावर बैकअप बन सके और रात के समय जब धूप ना हो तब बैटरी से ही आपका उपकरण चल सके।

50 वाट पैनल का कीमत क्या है? 

इस समय बाजार में Mono PERC टेक्नोलॉजी से बना हुआ 50 वाट सोलर पैनल का अनुमानित कीमत ₹2000 के आसपास हो सकता है लेकिन ये कीमत अलग-अलग कंपनियों के अनुसार अलग-अलग हो सकता है। अगर आप 50 वाट का Polycrystalline टेक्नोलॉजी से बना हुआ पैनल लेते हैं तो फिर इसका अनुमानित कीमत ₹1500 के आसपास हो सकता है। 

भारत में मोनो पर्क एवं पॉलीक्रिस्टलाइन इन्हीं दो टेक्नोलॉजी से बने हुए सोलर पैनल ज्यादातर चलते हैं जिसमें मोनो पर्क सोलर पैनल पॉली से थोड़ा महंगा होता है क्योंकि ये बिजली भी ज्यादा बनाता है। इसके अलावा और भी नये-नये टेक्नोलॉजी आ रहे हैं जो इन पैनलो से भी महंगे होते हैं आप अपने सुविधा एवं बजट के अनुसार इनका चुनाव कर सकते हैं।

इनवर्टर और बैटरी का कीमत क्या है? 

50 वाट सोलर पैनल के साथ आप 10 ah का एक छोटा बैटरी ले सकते हैं इसका अनुमानित कीमत लगभग ₹1500 हो सकता है साथ ही एक 200 एंपियर का इनवर्टर ले सकते हैं इसका अनुमानित कीमत ₹500 हो सकता है। हो सकता है 200 एंपियर का इनवर्टर मार्केट में ना मिले तो आप इलेक्ट्रिक के दुकान पर ऑर्डर देकर बनवा सकते हैं।

50 वाट का सोलर पैनल दिन में 30 वाट के उपकरण को चलाते हुए आपके बैटरी को इतना चार्ज कर देगा ताकि आप रात में दो मोबाइल चार्ज कर सके या दो एलईडी बल्ब जो की 8 वाट में होते हैं उसे जला पाएंगे।

ये है सोलर मोबाइल चार्जर दो मोबाइल को 24 घंटा चार्ज करेगा
टाटा सोलर पैनल का कीमत 2024: 40 वाट से लेकर 540 वाट तक का सोलर पैनल
150 AH बैटरी को चार्ज करने के लिए कितना सोलर पैनल चाहिए

By Mysolarurja

mysolarurja.com में आप सभी का स्वागत है मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं भारत में लगभग सभी सोलर बनाने वाली कंपनियों के साथ में काम किया हूं। इस ब्लॉग पर आपको सोलर से जुड़ी लगभग सभी तरह की सामग्री मिलेगी और हम सदा इसी कोशिश में रहेंगे की इस साइट पर आने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!