अगर आप अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए सोलर पैनल के तलाश में है तो इस पोस्ट में हम आपको सबसे छोटा पैनल बताएंगे जिसे आप अपने घर के छत पर लगाकर दो मोबाइल को 24 घंटा चार्ज कर पाएंगे साथ में आपको एक खास तरह का DC चार्जर लेना होगा और ये सोलर पैनल से सीधे कनेक्ट होकर आपके मोबाइल को चार्ज करता रहेगा।
भारत में अभी भी बहुत सारे एरिया में बिजली की बहुत ज्यादा कटौती होती है लाइट चले जाने के बाद हमारा मोबाइल का चार्ज डाउन हो जाता है और फिर उसे चार्ज करने का कोई उपाय नहीं सुझता है इसके लिए आप सिर्फ ₹1000 लगाकर एक छोटा पैनल ले सकते हैं और ये पैनल आपके दो मोबाइल को 24 घंटा चार्ज करता रहेगा।
10 वाट का पैनल
सिर्फ मोबाइल को चार्ज करने के लिए आपको एक 20 वाट का पैनल लेना होगा ये पैनल आपके दो मोबाइल को सुबह से शाम तक जब तक धूप रहेगा तब तक चार्ज करता रहेगा यानी कि इस दौरान बिजली रहे ना रहे सोलर से ही आप अपने मोबाइल को चार्ज करते रहेंगे।
लेकिन इसके लिए आपको डीसी चार्जर लेना होगा जो चार्जर आपके पास पहले से है जिसे आप बिजली के बोर्ड में लगाकर अपने मोबाइल को चार्ज करते हैं उस चार्जर से चार्ज नहीं कर पाएंगे क्योंकि ये पैनल 12 वोल्ट में होते हैं और डीसी पावर देते हैं इसलिए आपको बाजार से एक डीसी मोबाइल चार्जर मंगाना होगा जो की 100 से 150 रुपए के आसपास में मिल जाते हैं।
डीसी मोबाइल चार्जर
ऊपर चित्र में आप देख सकते हैं ये एक डीसी मोबाइल चार्जर है इसमें कई तरह के पीन है यानी आपका मोबाइल में चाहे कोई सा भी पीन लगता हो इस चार्जर से आप अपने मोबाइल को चार्ज कर पाएंगे। इस चार्जर को आप सोलर पैनल से सीधे कनेक्ट कर सकते हैं और इसमें जो भी पीन आपके मोबाइल में लगता है उस पीन के जरिए अपने मोबाइल को तब तक चार्ज कर सकते हैं जब तक धूप रहे।
ये भी पढ़ें:- टाटा सोलर पैनल का कीमत 2024: 40 वाट से लेकर 540 वाट तक का सोलर पैनल
कनेक्शन कैसे करें
20 वाट के सोलर पैनल से डीसी मोबाइल चार्जर को कनेक्ट करना बिल्कुल सिंपल और साधारण है इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने 20 वाट के पैनल को छत के ऊपर धूप में रख दें।
- अब सोलर पैनल से के दोनों तार प्लस और माइनस को चार्जर के प्लस और माइनस में जोड़ दें।
- अब चार्जर में कई सारे पीन है जो भी आपके मोबाइल में लगे उस पीन को लगा दें।
- अब आप देखेंगे कि आपका मोबाइल चार्ज होना शुरू हो जाएगा लेकिन जब तक धूप रहेगा तभी तक मोबाइल चार्ज होगा।
मोबाइल चार्ज करने के लिए बैटरी
अगर आप चाहते हैं कि अपने 20 वाटट सोलर पैनल से उस समय भी मोबाइल को चार्ज कर सके जब धूप ना रहे यानी रात में या दिन में ही बादल होने पर तब इसके लिए आपको एक छोटा सा 7ah का बैटरी लेना होगा।
ये बैटरी मार्केट में कहीं भी बैटरी के दुकान पर मिल जाएगा, बाइक में भी 7 ah का ही बैटरी होता है आप चाहे तो किसी बाइक के पुराना बैटरी का भी इस्तेमाल मोबाइल चार्ज करने के लिए कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- 150 AH बैटरी को चार्ज करने के लिए कितना सोलर पैनल चाहिए
सोलर और बैटरी का कनेक्शन
अपने 7ah के बैटरी को सबसे पहले सोलर पैनल से कनेक्ट कर दें और इसी बैटरी में मोबाइल डीसी चार्जर को भी जोड़ दें इससे होगा ये कि आपका बैटरी भी धूप में रखें पैनल से चार्ज होता रहेगा और मोबाइल भी चार्ज होगा फिर रात में आप इसी बैटरी से अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं या आप चाहे तो 1 से 2 डीसी बल्ब भी पूरा रात जला सकते हैं।
20 वाट का पैनल इतना बिजली बना देता है कि आप इसे अपना 7ah का बैटरी को भी चार्ज कर सकते हैं और साथ में मोबाइल डीसी चार्जर को लगाकर मोबाइल भी चार्ज कर सकते हैं ये आपके मोबाइल को भी चार्ज करेगा और बैटरी को भी चार्ज करता रहेगा।
ये भी पढ़ें:- इस पैनल को जिधर मोड़ो उधर मुड़ जाएगा एक ही पैनल घर का पूरा लोड चलाएगा
mysolarurja.com में आप सभी का स्वागत है मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं भारत में लगभग सभी सोलर बनाने वाली कंपनियों के साथ में काम किया हूं। इस ब्लॉग पर आपको सोलर से जुड़ी लगभग सभी तरह की सामग्री मिलेगी और हम सदा इसी कोशिश में रहेंगे की इस साइट पर आने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब मिले।