2kw सोलर पैनल प्राइस2kw सोलर पैनल प्राइस

इस पोस्ट में हम 2kw सोलर पैनल प्राइस या कीमत के बारे में जानेंगे, अगर आपके घर में पंखा टीवी कूलर फ्रिज पानी का मोटर इत्यादि लगा हुआ है और वो बिजली से चलता है लेकिन आप इसे सोलर से चला कर बिजली के पैसे का बचत करना चाहते हैं तो फिर इस पोस्ट को पढ़ें और 2kw solar panel price के बारे में पूरी जानकारी लें साथ ही आप यहा ये भी जान पाएंगे कि इतना पैनल से घर का क्या क्या सामान चल सकता है।

पिछले पोस्ट में हमने जाना था कि 1kw सोलर से क्या क्या चलेगा और कीमत क्या है इस पोस्ट में हम 2kw सोलर पैनल प्राइस  एवं इसके साथ में लगने वाले इनवर्टर बैटरी और लोहे का ढांचा समेत तार इत्यादि की सभी जानकारी विस्तार से लेने वाले हैं ताकि आप भी अपने घर में लगे हुए उपकरण के हिसाब से सोलर पैनल इंस्टॉल करवा सकें।

2kw सोलर सिस्टम किसके लिए है?

आपको अपने घर में खपत के अनुसार ही सोलर पैनल का चुनाव करना चाहिए यानी सबसे पहले आप ये देखें कि आपके घर में कितना यूनिट बिजली रोज बन रहा है तो उसी हिसाब से आप पैनल ले पाएंगे।

अगर आपके घर में रोज 8 से 10 यूनिट बिजली का खर्चा है तब आप 2kw सोलर पैनल अपने घर पर इंस्टॉल करवा सकते हैं और आपका बिजली बिल जीरो हो जाएगा क्योंकि फिर सभी उपकरण सोलर से ही चलने लगेंगे और जब कभी बहुत ज्यादा बारिश होगा और पैनल पर धूप नहीं लग पाएगा तभी बिजली का इस्तेमाल होगा।

2kw सोलर पैनल प्राइस इन इंडिया

2kw सोलर पैनल प्राइस की बात करें तो अभी के समय में ये आप को करीब 60 हजार रुपए के आसपास में मिल जाएगा और ये ₹35 प्रति फीट के हिसाब से चलता है लेकिन अलग-अलग कंपनियों के पैनल अलग-अलग प्राइस में मिल सकते हैं।

कई जगहों पर है आपको सोलर पैनल ₹28 प्रति फीट भी मिल जाते हैं और कई जगहों पर ₹32 तक भी चले जाते हैं इसलिए आपके एरिया में इस समय सोलर पैनल प्राइस क्या चल रहा है इसकी जानकारी जरूर ले लें तभी पैनल खरीदें।

ये भी पढ़ें:- आप भी लगाएं छत पर फ्री सोलर जाने Rooftop Scheme के बारे में

150ah बैटरी का कीमत

2 किलोवाट सोलर पैनल के साथ में 150ah का दो बैटरी लगाने की आवश्यकता होती है और एक 150ah बैटरी का कीमत करीब 14 से 15 हजार रुपए तक हो सकता है एवं इस बैटरी की वारंटी या गारंटी जो भी हो वो 2 से 3 साल तक की होती है।

हम खुद भी अपने घर पर 150 एएच की बैटरी करीब आज से 3 साल पहले लगवाए थे और वो अभी भी ठीक-ठाक चल रही है। बैटरी में पानी समय-समय पर डालते रहना चाहिए तो फिर बैटरी जल्दी खराब नहीं होती है।

2 किलो वाट इनवर्टर का कीमत क्या है?

अगर आप अपने घर में 2kw सोलर पैनल लगवा रखे हैं या लगाने के लिए लाए हैं तो फिर इसके लिए आपको ढाई किलो वाट का इनवर्टर लेना चाहिए। हम आपको यही सुझाव देंगे कि आप जिस कंपनी का सोलर पैनल खरीदें उसी कंपनी से इनवर्टर और बैटरी भी लें।

और ध्यान देने वाली बात ये भी है कि आपको सोलर पैनल के लिए साधारण इनवर्टर नहीं लेना है बल्कि सोलर इनवर्टर ही लेना है। क्योंकि सोलर इनवर्टर खास करके सोलर के लिए ही डिजाइन किए जाते हैं।

आप चाहे तो 2 किलो वाट पैनल के लिए यूटीएल का UTL Gamma + 3350 इनवर्टर ले सकते हैं ये 2 किलो वाट सोलर सिस्टम के लिए बिल्कुल फिट बैठता है। ये 2 बैटरी का इनवर्टर है यानी इस इनवर्टर के साथ आपको 150ah का दो बैटरी लेना होगा।

ये इन्वर्टर अभी के समय में आपको 18 से ₹20000 के आसपास में मिल जाएगा लेकिन कोई भी सामान खरीदते समय उसका कीमत जरूर चेक कर लिया करें क्योंकि समय के साथ सामान का कीमत कम या ज्यादा होता रहता है।

ये भी पढ़ें:- 190 Liter Fridge Ke Liye Solar Panel Inverter Battery

अतिरिक्त खर्चा

सोलर पैनल इनवर्टर एवं बैटरी के अलावा भी कुछ और खर्चा होता है जैसे पैनल को छत पर लगाने के लिए लोहे या स्टील का ढांचा और एक्स्ट्रा तार। जब हम पैनल खरीदते हैं तो उसके साथ में कुछ तार कंपनी वाले देते हैं।

लेकिन अगर और एक्स्ट्रा तार की आवश्यकता होती है जैसे उदाहरण के लिए आप तीसरे फ्लोर के छत पर पैनल लगवा रहे हैं और पहले फ्लोर पर बैटरी और इनवर्टर है तो इसमें तार ज्यादा लग सकता है इसलिए तार का खर्चा अलग से लगता है।

यानी कुल मिलाकर लोहे या स्टील का ढांचा और तार का एक्स्ट्रा खर्चा लगभग ₹15000 तक का हो सकता है।

कुल खर्चा

अगर आप 2kw सोलर पैनल, 150ah बैटरी, एक UTL Gamma + 3350 इनवर्टर एवं पैनल लगाने के लिए स्टील का ढांचा समेत ये सभी उपकरण लेते हैं तो लगभग 130000 रुपए से लेकर 160000 रुपए का खर्चा हो सकता है और ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौन से कंपनी के सोलर पैनल इनवर्टर एवं बैटरी ले रहे हैं।

एक ही कंपनी का सोलर पैनल इनवर्टर एवं बैटरी लेना सबसे अच्छा होता है और इन उपकरणों को खरीदते समय उसका गारंटी या वारंटी सभी चीजों को अच्छी तरह से चेक कर लेना चाहिए एवं वहां से मिले हुए बील को संभाल कर रखना चाहिए क्योंकि उन्हीं बील के जरिए आपको आपके उपकरण का गारंटी या वारंटी प्रदान किया जाता है।

ये भी पढ़ें:- सौर ऊर्जा क्या है इसका उपयोग कैसे किया जाता है

2kw सोलर से क्या-क्या चल सकता है

अगर आपके घर में 10 यूनिट बिजली रोज का खर्च होता है तो आपको 2 किलो वाट सोलर सिस्टम लगवाने की आवश्यकता है इसका मतलब ये हुआ कि अगर आपके घर में पानी का मोटर लगा है फ्रीज है कूलर है पंखे हैं इसके साथ में टीवी बल्ब तो सभी घरों में होते हैं तो फिर आपको 2 किलो वाट सोलर पैनल से कम में काम नहीं चलने वाला है।

क्योंकि अगर आपके घर में 1hp का मोटर है टंकी में पानी भरने के लिए तो वही 1 किलो वाट का बीजली जितना देर चलेगा उतना देर खींचेगा बाकी के उपकरण के लिए बाकी का 1 किलो वाट काम में आएगा।

इस हिसाब से आप अपने घर में लगे हुए एक एक उपकरण के उर्जा का हिसाब किताब लगाकर सोलर पैनल इंस्टॉल करवा सकते हैं या फिर आप अपने नजदीकी सोलर डीलर से मिलकर उनसे चर्चा कर सकते हैं और अपने घर में लगे हुए उपकरण का लिस्ट उनको दिखा सकते हैं।

2 किलो वाट यानी 2000 वाट होता है और आप अपने घर में लगे हुए उपकरण के watt की गिनती इस तरह करें उदाहरण के लिए आपका एक पंखा 80 वाट का है तो उस हिसाब से आपके पास 160 वाट का पैनल होना चाहिए और इसी तरह आप 2 किलो वाट सोलर सिस्टम से क्या-क्या चल सकता है इसका हिसाब किताब निकाल सकते हैं।

2kw सोलर पैनल के लिए जगह कितना चाहिए?

अगर आपके छत पर 200 स्क्वायर फीट का जगह खाली पड़ा है तो इतना में आप 2 किलो वाट सोलर पैनल आराम से लगवा सकते हैं लेकिन अगर इतना जगह आपके छत पर नहीं है तो जरूरी नहीं है की छत के ऊपर ही पैनल लगाए आप अपने खाली पड़े जमीन पर भी लोहे का ढांचा बनवाकर उसके ऊपर पैनल को नट बोल्ट के द्वारा फिट करवा सकते हैं।

छत के ऊपर सोलर पैनल लगवाने का फायदा ये होता है कि वो ऊंचाई पर होता है और सुबह से शाम तक सूरज का धूप उसपे लगता रहता है इसलिए बिजली भी ज्यादा बनती है आपका बैटरी फुल चार्ज बना रहता है और घर में सप्लाई भी प्रॉपर तरीके से होती रहती है।

लेकिन जमीन पर लगाने का नुकसान ये होता है कि जब सूरज इधर से उधर जाता है तो ऊंची ऊंची बिल्डिंगों के ओट में आपका पैनल पर पूरा धूप नहीं लग पाता है इसलिए बिजली भी कम बनता है और बैटरी भी पूरा चार्ज नहीं हो पता है इसलिए कोशिश यही करें कि छत के ऊपर ही पैनल को इंस्टॉल करवायें।

ये भी पढ़ें:- घर के लिए सोलर पैनल कितना खर्चा आएगा

निष्कर्ष

तो इस पोस्ट में हमने 2kw सोलर पैनल प्राइस के बारे में बात किया जिसमें सोलर पैनल से लेकर इनवर्टर बैटरी एवं एक्स्ट्रा खर्चा जैसे लोहे का ढांचा एवं अतिरिक्त तार के बारे में भी बात किया।

हमें उम्मीद है इस पोस्ट से आपके सवालों के सभी जवाब मिल गए होंगे लेकिन अगर अभी भी आपके पास इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके हमें बताएं हमें आपके सवालों का जवाब देने में खुशी होगी।

By Mysolarurja

mysolarurja.com में आप सभी का स्वागत है मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं भारत में लगभग सभी सोलर बनाने वाली कंपनियों के साथ में काम किया हूं। इस ब्लॉग पर आपको सोलर से जुड़ी लगभग सभी तरह की सामग्री मिलेगी और हम सदा इसी कोशिश में रहेंगे की इस साइट पर आने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!